01-22
पिछले साल 30 लाख से ज्यादा लोगों को कुत्तों ने काटा, इतनों की मौत, संसद में सरकार का जवाब जानिए
साल 2023 में 30 लाख से ज्यादा लोगों को कुत्तों ने काटा.
दिल्ली:
देशभर में आबारा कुत्तों के काटने की घटनाएं (Dog Bite Cases) थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. काटने के मामले में आबारा के साथ ही पालतू कुत्ते भी पीछे नहीं हैं. पिछले दिनों दिल्ली-नोएडा की सोसायटी में भी इस तरह के मामले खूब सामने आए थे. कुत्ते के घाटने की घटनाएं न्यूज पेपर्स और टीवी की सुर्खियां बनी रहीं.
तमाम सख्ती के बाद भी देशभर में कुत्ते के काटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. साल 2023 में कुत्ते के काटने ने 30.5 लाख मामले सामने आए और 286 लोगों की मौत (Dog Bite Death) हो गई,ये आंकड़ा सरकार ने मंगलवार को संसद में सामने रखा.संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब के लिखित जवाब में केंद्रीय मत्स्यपालन,पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लोकसभा में कहा,आइडीएसपी में मिले आंकड़ों के मुताबिक,साल 2023 में कुत्ते के काटने के 30,43,339 मामले सामने आए.