01-03
बॉयड कॉरपोरेशन ऐप्पल के क्लीन एनर्जी प्रोग्राम के प्रति प्रतिबद्ध हुआ
2020-07-23 Boyd
Thursday, July 23, 2020 1:08PM
बॉयड ऐप्पल के तमाम उत्पादन को ऊर्जा देगा और इसके लिए हरित निर्माण प्रक्रियाओं तथा 100% साफ ऊर्जा का उपयोग किया जाएगा
Pleasanton, Calif., United States:
इंजीनियर्ड सामग्री, थर्मल मैनेजमेंट, पर्यावरणीय सीलिंग समाधानों के क्षेत्र में दुनिया भर में अग्रणी बॉयड कॉरपोरेशन (Boyd Corporation) न ऐपपल के क्लीन एनर्जी प्रोग्राम के प्रति अपनी कटिबद्धता की घोषणा की है। यह प्रतिबद्धता बॉयड कॉरपोरेशन में सांस्कृतिक विकास और निवेश में जारी निरंतरता और कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी कार्यक्रमों के क्रम में एक और महत्वपूर्ण कदम है। बॉयड कॉरपोरेशन एक ऐसा नाम है जो ग्राहकों की आवश्यकताओं के लिए करीब सौ प्रौद्योगिकीय उभार और जवाबदेही अपने ऊपर रखता है।
ऐप्पल के क्लीन एनर्जी प्रोग्राम में भागीदारी से विद्युत उत्पादन में अक्षय ऊर्जा के उपयोग को गति मिलेगी, निर्माण की हरियाली अनुकूल प्रक्रिया और अपग्रेड की प्रगति होगी, कार्बन का उत्सर्जन कम होगा और फॉस्सिल ईंधन की खपत भी कम होगी। यह एक प्रमुख पर्यावरणीय पहल है और बॉयड इससे अपनी कार्बन पहुंच कम कर पाएगा। और स्वस्थ्य वैश्विक समाज बनाने में योगदान करेगा। इस कार्यक्रम के प्रति अपनी कटिबद्धता दिखाकर बॉयड ने अपने सर्वोच्च नेतृत्व के इस प्रण की पुष्टि की है कि पर्यावरण प्रभाव पर अच्छी खासी कमी हो। और यह वैश्विक निरंतरता तथा जिम्मेदारी के व्यवहारों से किया जाए।
बॉयड के सीईओ डॉग ब्रिट ने कहा, “यह एक ग्राहक कार्यक्रम में 100% साफ ऊर्जा निर्माण की हमारी पहली प्रतिबद्धता है और हम वैश्विक स्तर पर इसके सामाजिक लाभ का इंतजार कर रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप हमारे कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में हायता मिलेगी। हम ऐप्पल के क्लीन एनर्जी प्रोग्राम में भाग लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं क्योंकि इससे हरियाली अनुकूल निर्माण प्रकियाओं और साफ ऊर्जा को अपनाने के लिए जोर पड़ेगा जो हमने पूर्व में किया है उसके मुकाबले बहुत ज्यादा है।”
बॉयड का मुख्यालय प्लीसैनटन, सीए में है। यह तीन महादेशों में तीस से ज्यादा निर्माण और डिजाइन केंद्रों में काम करता है। साफ अक्षय ऊर्जा के उपयोग और निर्माण की हरियाली अनुकूल प्रक्रियाओं के उपयोग को कंपनी के अपने संपूर्ण वैश्विक क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए नेतृत्व का समर्पण है और इस लिहाज से बॉयड एकीकृत इंजीनियर्ड सामग्री, थर्मल मैनेजमेंट और सीलिंग समाधानों के क्षेत्र में बॉयड को अग्रणी के रूप में स्थापित करेगा। इन्हें वैश्विक स्तर पर प्रगतिशील और जिम्मेदार तरीके से बनाया जाता है।
बॉयड कॉरपोरेशन के बारे में
बॉयड कॉरपोरेशन दुनिया को चलते रहने के लिए आवश्यक उत्पादों के लिए इंजीनियर्ड सामग्री, थर्मल मैनेजमेंट और एनवायरमेंटल सीलिंग सोल्यूशंस का अंतरराष्ट्रीय प्रदाता है । कंपनी दुनिया भर के बाजारों में काम करती है और इंजीनियरिंग तथा डिजाइन, निर्माण और सप्लाई चेन मैनेजमेंट के क्षेत्र में इसे खास सुविज्ञता हासिल है। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल कंप्यूटिंग, मेडिकल टेक्नालॉजी, परिवहन, एयरोस्पेस और अन्य बी2बी ग्राहकों तथा उपभोक्ताओं और अहम उद्योग के प्रति ग्राहक संतुष्टि की प्रतिबद्धता दिखाती है। बॉयड कॉरपोरेशन